Punjab Budget Session: इस दिन पंजाब विधानसभा में 2 घंटे तक नशे के मुद्दे पर होगी चर्चा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा में 22 मार्च को नशे के मुद्दे पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मांग की कि नशे के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा में बहस होनी चाहिए। इस मांग को स्पीकर कुलतार संधवन ने मान लिया है और अब 22 मार्च को 2 घंटे तक ड्रग्स के मुद्दे पर बहस होगी।

पंजाब विधान सभा में मंहगी दरों पर दवाईयों की बिक्री से हो रही लोगों की लूट को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। सदन ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें राज्य सरकार से दवाओं में चोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 25 जन औषधि केंद्र हैं और 16 और खोलने की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

मंत्री ने विधायकों से अपील की कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे और केंद्र खोले जाने की अनुमति दें। गौरतलब है कि पंजाब के बजट में परिवार और स्वास्थ्य विभाग के लिए 4781 करोड़ का बजट रखा गया है। 142 आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू होंगे। आम आदमी क्लीनिक से 10 लाख मरीजों को फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया

माध्यमिक अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट रखा गया था। न्यू चंडीगढ़ में कैंसर से निपटने के लिए अस्पताल के लिए 17 करोड़, नशामुक्ति केंद्र के संचालन व उन्नयन के लिए 40 करोड़ और 24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट रखा गया है।

कौन है सारस का दोस्‍त आरिफ ? देखें  Aarif और Saras की Friendship की कहानी #crane #cranebird #arif











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *