Illegal Mining: पंजाब में अवैध खनन में शामिल 4 गिरफ्तार, टिप्पर-जेसीबी जब्त

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पठानकोट। Illegal Mining: पंजाब के पठानकोट में अवैध खनन (Illegal Mining) गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर थानाध्यक्ष हरप्रीत बाजवा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आरोपी सिंबली गुजरा गांव में अवैध खनन में कथित तौर पर शामिल थे। पुलिस टीम ने टिप्पर और जेसीबी भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

मामले के संबंध में एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह ने बताया कि सुनील कुमार जेई खनन निरीक्षक अनुमंडल पठानकोट ने अवैध खनन की कार्रवाई की पुलिस को सूचना दी थी, जिसके चलते यह संयुक्त कार्रवाई की गई। खनन विभाग से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा अवैध रूप से खनन की गई जमीन के एक बड़े हिस्से का पर्दाफाश किया।

यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

आरोपी तलवाड़ा गांव में एम्बर स्टोन क्रशर चला रहे थे और खनन कार्यों के लिए दो टिप्पर और एक जेसीबी मशीन का उपयोग कर रहे थे। पुलिस टीम ने दो टिप्पर (PB 35 Q 9327 और HP 38 G 2283) और जेसीबी मशीन सहित अवैध खनन गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए हैं।

Video: क्या आप जानते हैं ? आरिफ के सारस की खूबियां क्या हैं ?

क्या आप जानते हैं ? आरिफ के सारस की खूबियां क्या हैं ? || आरिफ और सारस की दोस्ती










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *