डेली संवाद, पंजाब। PM Security Breach: पिछले साल 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया था। जहां कथित किसान आंदोलनकारियों ने हुसैनीवाला फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को आगे नहीं बढ़ने दिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को करीब 20 मिनट तक उसी फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
इसके बाद पीएम मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द कर एयरपोर्ट लौटना पड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। केंद्र सरकार ने इस मामले में पंजाब सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर पंजाब सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने पंजाब के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खामियां पाई थीं। सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी ने इस मामले के लिए फिरोजपुर के एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया था। कमिटी ने पाया कि फिरोजपुर के एसएसपी मौके पर पर्याप्त बल मौजूद होने के बावजूद अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहे।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू