Cryptocurrency: Bitcoin में जोरदार तेजी, एक दिन में वैल्यू 2,000 डॉलर से ज्यादा बढ़ी

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cryptocurrency: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में मंगलवार को 9.37 प्रतिशत की जोरदार बढ़त थी। पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट और क्रिप्टो मार्केट को लगे झटकों के बाद बिटकॉइन का प्राइस बढ़कर 24,346 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले एक दिन में इसकी वैल्यू 2,000 डॉलर से अधिक बढ़ी है।

Ether में भी 5.63 प्रतिशत की बढ़त थी। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस 1,673 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसका प्राइस 84 डॉलर बढ़ा है। बिटकॉइन और इथर में उछाल के साथ ही अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में बढ़ोतरी हुई है। इनमें Avalanche, Cardano, Polygon, Solana, Polkadot, Tron और Litecoin शामिल हैं।

यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 5.50 प्रतिशत बढ़कर 1.08 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने कहा, “क्रिप्टो सेगमेंट में पिछले कुछ दिनों से चल रही भारी बिकवाली के बाद मार्केट में यह अस्थायी राहत है। बिटकॉइन की एक्सचेंज नेट पोजिशन से इस बिकवाली पर लगाम लगने का संकेत मिल रहा है।”

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

CoinSwitch के क्रिप्टो इकोसिस्टम लीड, Parth Chaturvedi ने Gadgets 360 को बताया, “क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े तीन बैंकों, Silvergate, SVB और Signature के दिवालिया होने से शॉर्ट-टर्म में लिक्विडिटी को लेकर समस्या हो सकती है क्योंकि ये बैंक अमेरिकी डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स के बीच एक्सचेंज के लिए बड़ा जरिया थे। क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए नए बैंकिंग पार्टनर्स दिख सकते हैं।”

Video: इस ढाबे के पकौड़े को खाने दुनिया भर से आते हैं लोग















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *