Patanjali Food: बाबा राम देव को लगा बड़ा झटका, कंपनी के इतने करोड़ के शेयर हुए फ्रीज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Patanjali Food: SEBI के नियमों के मुताबिक, बाजार में लिस्टेड किसी भी कंपनी के शेयर का 25 फीसदी हिस्सा जनता के पास होना चाहिए। दिसंबर 2022 के अंत तक, पतंजलि फूड (Patanjali Food) ने इन मानदंडों का पालन नहीं किया और इसके शेयरों में सार्वजनिक हिस्सेदारी केवल 19.18 प्रतिशत थी। इन नियमों का उल्लंघन करते हुए कंपनी ने अपने प्रवर्तकों के पास बहुलांश हिस्सेदारी बरकरार रखी है और यही कारण है कि केवल दो स्टॉक एक्सचेंजों ने प्रवर्तकों के शेयरों को फ्रीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे

इस वजह से कंपनी के 29 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार आज सुबह से ही बंद हो गया। एक्सचेंज की इस कार्रवाई पर कंपनी ने अपना समर्थन दिया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्टॉक एक्सचेंज के फैसले का कंपनी के फाइनेंशियल प्रोफाइल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा है कि प्रमोटरों के शेयर 8 अप्रैल तक के लिए लॉक हैं।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

इसलिए इसका कोई असर नहीं होगा। हालांकि, हम जनभागीदारी के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगले कुछ दिनों में ऐसा करेंगे। फिलहाल इस नियम को पूरा नहीं करने पर 21 प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज कर दिए गए हैं। प्रमोटर्स की लिस्ट में पतंजलि आयुर्वेद की हिस्सेदारी 39.4 फीसदी है। हालाँकि, एक्सचेंजों ने केवल प्रवर्तकों के शेयरों पर रोक लगा दी है और प्रकाशित शेयरधारिता वाला स्टॉक अभी भी कारोबार कर रहा है।

पंजाब में AAP के एक साल पूरे, CM मान कहां रहे पास, कहां हुए फेल, देखें क्या बोले भगवंत मान ??

पंजाब में AAP के एक साल पूरे, CM मान कहां रहे पास, कहां हुए फेल, देखें क्या बोले भगवंत मान ??





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *