Gansgter Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिया दूसरा इंटरव्यू, पंजाब पुलिस के सभी दावों की खोली पोल

Daily Samvad
4 Min Read
Gangster Lawrence Bishnoi

डेली संवाद, बठिंडा। Gansgter Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) कोई लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक और इंटरव्यू सामने आया है। लॉरेंस ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक बार फिर उसने सलमान खान को खुली धमकी दी है। गैंगस्टर ने कहा कि ‘सलमान खान को माफी मांगनी होगी। सलमान खान बिकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग ले।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

लॉरेंस ने आगे कहा अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा। मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। इसी के साथ ही इससे पंजाब पुलिस के उन दावों की पोल खुल गई जिसमें दावा किया गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ। नए इंटरव्यू में लॉरेंस उसी ऑरेंज टीशर्ट और लुक में नजर आया जिसकी फोटो खुद पंजाब के DGP गौरव यादव ने 16 मार्च को चंडीगढ़ में मीडिया के सामने जारी की थी।

लॉरेंस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ शुरू हुई दुश्मनी पर भी की बात

DGP ने दावा किया था कि लॉरेंस की ये फोटो 16 मार्च को ही बठिंडा जेल में ली गई। इसी के साथ ही लॉरेंस ने खुद माना कि जेल में उसे आराम से मोबाइल मिल जाता है। इंटरव्यू में लॉरेंस बेखौफ होकर हंसते हुए बातचीत करते हुए नजर आया। उसने जेल में अपनी बैरक भी दिखाई। इस बार लॉरेंस ने विरोधी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ शुरू हुई दुश्मनी पर भी बात की।

जेल से लॉरेंस का दूसरा इंटरव्यू
जेल से लॉरेंस का दूसरा इंटरव्यू

14 मार्च को पहला इंटरव्यू आने के बाद DGP ने दावा किया था कि चूंकि लॉरेंस ने उसमें जग्गू के साथ शुरू हुए विवाद की बात नहीं की, इसलिए उसका इंटरव्यू पुराना है। नए इंटरव्यू से इन दावों की हकीकत सामने आ गई। गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। जिसके बाद से ही AAP सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई थी।

ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे

15 मार्च को ही CM भगवंत मान ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया था। DGP ने दावा किया था कि लॉरेंस पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल के आइसोलेटिड सेल में बंद है जहां हाइटेक जैमर लगे हैं और जो कम्युनिकेशन के लिहाज से डेडजोन में आता है। जेल का स्टाफ वहां रोज 3 से 4 बार मोबाइल सिग्नल चेक करता है। इन दावों के चंद घंटे बाद आए लॉरेंस के नए वीडियो इंटरव्यू से पंजाब के जेल महकमे का पर्दाफाश हो गया।

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर DGP का बड़ा खुलासा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *