डेली संवाद, पंजाब। PM Security Breach: पंजाब सरकार ने पिछले साल राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक अंतरिम रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है। राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को बताया है कि मंत्रालय द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
जिसके आधार पर राज्य सरकार ने आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाने का फैसला किया है, जो आरोपियों की जांच करेगी। यह पंजाब के नियुक्त 9 अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगी। इस कमेटी के पास दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों को तलब करने का अधिकार होगा। आरोपी अधिकारियों के जवाब के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे
मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ के मुताबिक, गृह मंत्रालय द्वारा मांगी गई अंतरिम रिपोर्ट भेज दी गई है।इसमें राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी है। मुख्य सचिव के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने पंजाब में घटना स्थल का दौरा किया और जांच रिपोर्ट तैयार की। इस बीच कमेटी ने संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की। इसके आधार पर अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू