डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि नगर निगम के एक अधिकारी को विजिलेंस ने पकड़ा है, जिस अधिकारी को विजिलेंस ने पकड़ा है वह पहले बिल्डिंग ब्रांच में एटीपी का काम देख रहा था लेकिन कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग ब्रांच से उसे हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश
बताया जा रहा है कि इस अधिकारी के साथ शहर का एक छुटभैया नेता भी था. यह छुटभैया नेता कभी अकाली दल में था, बाद में कांग्रेस में आया और आजकल खुद को भाजपा नेता बताता है। इनके साथ शिवसेना के दो नेता भी पकड़े गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बीएमसी चौक के पास किसी कॉलोनाइजर से रिश्वत की लेनदेन की जाने वाली थी। इसकी शिकायत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो से की गई थी. विजिलेंस ब्यूरो ने आज ट्रैप लगाया और ‘R’ नाम के निगम अधिकारी को दबोच लिया. इस अधिकारी के साथ ‘A’ नाम वाले छुटभैया नेता और शिवसेना के दो नेता भी पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
सूत्र बताते हैं कि फगवाड़ा रोड पर बाथ कैसल में तथाकथित भाजपा नेता और दो शिवसेना नेताओं के साथ नगर निगम के अधिकारी से विजिलेंस पूछताछ कर रही है. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस मामले को दबाने के लिए बाथ कैसल में सेटिंग का खेल भी शुरू हो गया है.
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
अमृतपाल सिंह के एकाउंटर की तैयारी में है पंजाब पुलिस, देखें






