डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के अबोहर में पुलिस ने हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सीआईए स्टाफ पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक युवक लुधियाना जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश
जानकारी के अनुसार एएसआई साहब सिंह पुलिस पार्टी के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लुधियाना की लेबर कॉलोनी जवाहर नगर निवासी बलवीर सिंह का पुत्र दीपक उर्फ बाल अबोहर के संत नगर गली नंबर जीरो में कार से हेरोइन की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
नाकाबंदी के दौरान सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक युवक को रोका। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक बताया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन जब्त कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
अमृतपाल सिंह के एकाउंटर की तैयारी में है पंजाब पुलिस, देखें







