Rupert Murdoch: रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवीं बार करेंगे शादी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Rupert Murdoch: मीडिया व्यवसाय के क्षेत्र में एक बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया में जन्मे अरबपति रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) 92 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी करने जा रहे हैं। वह सैन फ्रांस पुलिस की पूर्व कप्तान एन लेस्ली स्मिथ से शादी करेंगे। मर्डोक ने सगाई का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मर्डोक ने कहा कि मैं बहुत घबराया हुआ था और प्यार में पड़ने से डर रहा था, लेकिन मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी होगा और बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश

वह बीते साल सितंबर महीने में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान 66 साल की लेसली से मिले थे। दरअसल उनकी होने वाली दुल्हन की शादी पहले सिंगर चेस्टर स्मिथ के साथ हुई थी, जिनकी 2008 में मृत्यु हो गई थी। बता दें, मर्डोक पिछले साल ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हुए हैं। वहीं लेसली स्मिथ को लेकर उन्होंने बताया कि वह उन्हें प्रपोज करते वक्त घबराए हुए थे।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

लेसली की बात करें, तो उनके पति की मौत हो चुकी है। वह पेशे से एक गायक और रेडियो टीवी एग्जीक्यूटिव थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मर्डोक और लेसली अगले साल शादी करेंगे। शादी के बाद दोनों कैलिफोर्निया, मोंटाना, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के अलग-अलग स्थानों पर जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे। इससे पहले मर्डोक की शादी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार ऐना मान और चीनी मूल की व्यवसायी वेंडी डेंग के साथ हुई थी।

अमृतपाल सिंह के एकाउंटर की तैयारी में है पंजाब पुलिस, देखें

https://youtu.be/NTNLj8iL1sI
undefined












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *