Operation Amritpal: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल का गनमैन गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, खन्ना। Operation Amritpal: वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अमृतपाल के लिए चल रहे ऑपरेशन का आज छठा दिन है। पुलिस अमृतपाल सिंह के साथियों पर शिकंजा कस रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह के साथी तेजिंद्र सिंह उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोरखा बाबा मांगेवाल गांव का रहने वाला है हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गोरखा बाबा अमृतपाल के साथ रहता था। इसके अलावा अजनाला मामले में गोरख बाबा का भी नाम सामने आया था।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

गोरखा बाबा अमृतपाल का गनमैन हुआ करता था। डी.एस.पी. पायल हरसिमरत सिंह ने बताया कि गोरखा बाबा अमृतपाल का गनमैन बनकर रहता था, जो अजनाला कांड में भी साथ था। गोरखा बाबा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था।

Video- जालंधर नगर निगम के घूसखोर अफसर और रिश्वतखोर BJP नेता की कहानी, देखें

अफसर के साथ BJP और शिवसेना के नेता पकड़े गए  #bjp #shivsena #mcjalandhar #vigilence #bribe #punjab













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *