डेली संवाद, जालंधर। Plaza Hotel Jalandhar: पंजाब की कट्टर इमानदार सरकार के अफसर नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से बने प्लाजा होटल (Plaza Hotel) पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इंस्पैक्टर से लेकर एटीपी, एमटीपी, ज्वाइंट कमिश्नर और खुद निगम कमिश्नर ने प्लाजा होटल को सील करने का आदेश दे रखा है।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने प्लाज होटल को ढहाकर यहां कामर्शियल माल और दुकानें बनाई जा रही हैं। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें औऱ पहली मंजिल पर दुकानें बनाई गई। उसके बाद ऊपरी मंजिलों पर होटल को बनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका कोई नक्शा ही नहीं पास है। बगैर नक्शे के पांच मंजिला दुकानें और होटल के करीब 200 कमरे बनाए जा रहे हैं।
प्लाज होटल की लगातर शिकायत नगर निगम दफ्तर से लेकर मुख्यमंत्री दफ्तर तक हुई है। इस पर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने इस होटल को सील करने का आदेश भी जारी कर दिया। लेकिन आदेश के बाद भी प्लाजा होटल को सील नहीं किया जा सका है। हैरानी की बात तो यह है कि बाठ कैसल में रिश्वत लेने के मामले में एटीपी पर कार्रवाई तो हो जाती है, लेकिन प्लाजा होटल को अवैध बनवाने वाले अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश
इस संबंध में जब एमटीपी नरेंद्र शर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि यह केस उनके आने से पहले का है। अभी मेरी जानकारी में नहीं है। सवाल यह है कि प्लाजा होटल को अवैध बता कर सील करने के आदेश देने वाले निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश की क्या मजबूरी है कि आदेश के बाद भी प्लाजा होटल को सील नहीं करवा पा रहे हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू