डेली संवाद, चंडीगढ़। Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें एक ईमेल के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाया कि मुझे राजस्थान से ईमेल पर धमकी मिली है कि मुझे जल्द ही मार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कट्टर इमानदार सरकार के अफसर अवैध होटल पर नहीं कर रहे हैं कार्रवाई
इससे पहले भी बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी गई थी और कहा था कि 25 अप्रैल से पहले उन्हें मार दिया जाएगा। मैं क्या गलत कर रहा हूं? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? मुझे 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मैं लड़ना जारी रखूंगा। पुलिस के मुताबिक मूसेवाला के पिता को धमकाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 7 मार्च को बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने बेटे की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की।
एसे हुई थी मूसेवाला की हत्या
28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके एक दिन बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। पंजाबी गायक को बेहद नजदीक से गोली मारी गई और मनसा सिविल अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिसे स्थानीय लोगों ने चालक की सीट पर गिरा पाया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
VIDEO- राहुल गांधी की सांसदी खत्म, क्या अब जेल जाएंगे?






