Operation Amritpal: पहली बार मीडिया के सामने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Operation Amritpal: वारिस पंजाब दे के मुखी और भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दे कि किरणदीप कौर ब्रिटेन की नागरिक है। इनकी शादी फरवरी के महीने में हुई थी। वह मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारा की रहने वाली है।

अमृतपाल के मुद्दे पर किरणदीप कौर ने पहली बार मीडिया से बातचीत की है। किरणदीप कौर ने बताया कि वह अमृतपाल से इंस्टाग्राम के जरिए मिली थी वह उसकी पोस्टें और विचारों से काफी प्रभावित हुई थी और उसकी सोच धर्म के प्रति बहुत ही साकारात्मक ऊर्जा से भरी दिखी। जिसके बाद उसने अमृतपाल को करीब एक साल तक फॉलो किया।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने Instagram पर LIVE होकर लगा ली फांसी, देखें VIDEO

उसने कभी नॉन वेज या ड्रिंक भी नहीं ली थी जिसके चलते वह अमृतपाल के संपर्क आती चली गई। उसने बताया कि अमृतपाल सिंह सिख धर्म से प्यार करने वाले इंसान है और धार्मिक प्रवचन के कार्य को प्राथमिकता देते रहे है। कई लोग उनका विरोध भी करते रहे है लेकिन वह अपने धर्म और सच्चाई के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे है।

किरणदीप कौर का कहना है कि अमृतपाल ने हमेशा धर्म और पंजाब के लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाई है। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर है। अपने धर्म का प्रचार करना गलत नहीं है। अमृतपाल ने हमेशा युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है जोकि बिल्कुल गलत है।

ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी

इसी के साथ ही उसने बताया कि मैंने पहले ही नौकरी और परिवार को छोड़ दिया था। मुझे पता था कि अमृतपाल सिंह जो धर्म की लड़ाई लड़ रहे है वह बहुत कठिन है। लेकिन फिर भी मैं उनकी धर्मपत्नी होने के नाते उन्हें इस हालात में कभी नहीं छोड़ सकती। हमेशा उनके साथ हूं। मैं स्थिति से दूर नहीं भागूंगी। मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मेरे UK में लिंक हैं। मैंने कुछ गलत किया है।

किरणदीप कौर ने यह भी बताया कि अमृतपाल कभी भी उसे कार्यक्रमों में नहीं लेकर गए क्योंकि वह मुझे सेफ रखना चाहते थे और यही कारण था कि मैं पहले कभी मीडिया के सामने नहीं आई। उसने कहा कि मैं यहां कानूनी तौर पर रह रही हूं। मैं यहां 180 दिन रह सकती हूं। मुझे 2 महीने हो चुके हैं। अब यह भी मेरा घर है।

VIDEO- मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान, देखें

ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਕੀਤਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ #bhagwantmann #cmmann #punjabnews #bhagwantmaanupdates















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *