Operation Amritpal: अमृतपाल को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट! सभी एयरपोर्ट पर चौकसी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Operation Amritpal: चंडीगढ़ खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसे पकड़ने के लिए अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं अब अमृतपाल के पंजाब से फरार होने के बाद उसके नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिल रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी

बताया जा रहा है कि भारत से भागकर अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है और उसके रूप बदलने और विदेश भागने की आशंका है। इस मामले को लेकर भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को पत्र भी लिखा है। भारतीय दूतावास ने नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को अमृतपाल की अलग अलग तस्वीरें भी साझा की हैं। दूतावास के पत्र में कहा गया है कि वह या तो अपने पासपोर्ट या फिर नकली पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने Instagram पर LIVE होकर लगा ली फांसी, देखें VIDEO

अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना की जानकारी है। इसके साथ ही इन सभी देशों को जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों की सख्ती से जांच की जा रही है। भारतीय खुफिया विभाग को डर है कि अमृतपाल नकली पासपोर्ट के जरिए पाकिस्तानी दूतावास की मदद से नेपाल से भागने की कोशिश करेगा। भारत सरकार की और से आधिकारिक सूचना दिए जाने के बाद पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

VIDEO- मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *