डेली संवाद, चंडीगढ़। Coronavirus Update: देश में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड के तीन हजार से अधिक मामले रजिस्टर किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड के कुल 3016 मामले रजिस्टर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
पिछले 24 घंटों में कुल 1,396 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कोविड के बढ़ते मामले की वजह से डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गया है तो वहीं कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है। कोविड की शुरूआत से लेकर अब तक इसके कुल 92.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,10,522 टेस्ट किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
देश भर में कोविड के कुल सक्रिय मामले 0.03% है, और इससे संक्रमित होकर ठीक होने की वर्तमान दर 98.78 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में अब तक कुल 220.65 करोड़ खुराकें लोगों को लगाई जा चुकी है। इन खुराकों में लगभग 118 कोरड़ खुराकें (95.6 करोड़ खुराकें सेकेंड डोज की हैं तो वहीं 22.65 करोड़ खुराकें प्रिकॉशन डोज है) दूसरे और प्रिकॉशन डोज की हैं।