Smart Visa Jalandhar: ट्रैवल एजैंसी लाइसेंस पर लगा रहे हैं स्टडी और स्पाउस वीजा, डीसी से शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Smart Visa Jalandhar: जालंधर में वस्सल टावर फ्राड ट्रैवल एजैंटों के लिए बदनाम होता जा रहा है। पिछले दो महीने में वस्सल टावर में दो बार पुलिस ने कार्ऱवाई कर ट्रैवल एजैंट को काबू किया गया। अब वस्सल टावर में फिर से नए सिरे से ट्रैवल एजैंट का कारोबार शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

जानकारी के मुताबिक वस्सल टावर की तीसरी मंजिल पर स्मार्ट वीजा एडवाइजर के पास महज ट्रेवल एजैंसी का लाइसेंस है, लेकिन ये स्टडी वीजा के नाम से छात्रों से मोटा पैसा ले रहे हैं। इसकी शिकायत डीसी के पास पहुंची है। एडीसी के मुताबिक स्मार्ट वीजा एडवाइजर के पास ट्रेवल एजैंसी का लाइसेंस है, जिसमें वह केवल टूरिस्ट वीजा लगवा सकता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी

बावजूद स्मार्ट वीजा एडवाइजर स्टडी वीजा, टूरिस्ट वीजा, स्पाउस वीजा का काम कर रहा है। जबकि ये स्टडी वीजा और स्पाउस वीजा का काम नहीं कर सकता है। इस संबंध में स्मार्ट वीजा एडवाइजर की जसविंदर कौर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पास टूरिस्ट वीजा का लाइसेंस है। जबकि दूसरे काम के लिए डीसी दफ्तर में अप्लाई किया है।

VIDEO- पंजाब में कब होगा नगर निगम चुनाव, देखें

पंजाब में कब होगा नगर निगम चुनाव, देखें #NagarNigam #MunicipalCorporation #PunjabNews #election




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar