डेली संवाद, मुंबई। Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन से अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आधिकारिक तौर पर बाहर होने का ऐलान हो गया जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
31 साल के संदीप ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। संदीप वॉरियर को लेकर बात की जाए तो वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ पहले ही जुड़ चुके हैं और 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध भी हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
संदीप ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया था, जब उन्हें श्रीलंका के दौरे पर टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा साल 2019 में संदीप को पहली बार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें वह अब तक 5 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। संदीप का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में कुल 62 विकेट अपने नाम किए हैं।