डेली संवाद, नई दिल्ली। Covid New Cases: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते प्रशासन लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दे रहा है। कोरोना वायरस के ताजा मामलों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2994 नए मामले सामने आए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 354 हो गई है। हालांकि कल के मुकाबले कोरोना की मार थोड़ी कम हुई है। कल यानी शुक्रवार को देश में कोरोना के 3,095 नए मामले सामने आए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।