डेली संवाद, पंजाब। Navjot Singh Sidhu: 10 महीने बाद पटियाला के केंद्रीय कारागार से शनिवार को रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को राज्य सरकार और पुलिस की तरफ से झटका लगा। पंजाब में भगवंत मान सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया है। उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है। पंजाब सुरक्षा रिव्यू कमेटी की मीटिंग में चर्चा करके यह फ़ैसला लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब में मंत्री होते हुए Y+ सिक्योरिटी ही दी गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय केंद्र ने उन पर हमला होने की आशंका जाहिर की थी। जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को Z+ कर दिया गया था। जब वह बीते साल जेल गए, तब भी उनके पास Z+ सिक्योरिटी ही थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
रोडरेज के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आए सिद्धू का राज्य सरकार ने उनका सुरक्षा कवर आधा कर दिया है। उनका Z+ श्रेणी का कवर अब Y+ में बदल गया है। पहले उनके साथ Z+ कवर के साथ 25 पुलिसकर्मी होते थे थे जो अब Y+ के तहत 12 ही रह गए हैं। पटियाला जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था और जानकारी दी थी की उनका सुरक्षा कवर कम कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
वहीं नवजोत सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में कटौती को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो। सिद्धू ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं, मैं जो कुछ कर रहा हूं पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं। साथ ही कहा कि मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है।