डेली संवाद, बठिंडा। Accident In Punjab: पंजाब में आए दिन खबर आती रहती है कि कभी अध्यापकों की गाड़ी के साथ हादसा हो जाता है और कभी बच्चों की स्कूल वैन के साथ। अब ऐसी ही एक खबर सामने आयी है। खबर है कि पंजाब के जिला बठिंडा गोनियाना रोड पर स्कूल वैन और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
टक्कर लगने से स्कूल वैन पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि स्कूल वैन के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और जांच करना शुरू कर दी है।
ਕੀ Ex MLA ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ ‘AAP’ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ਹਨ?







