डेली संवाद, पटियाला। CM Di Yogshala: पंजाब के पटियाल में ‘सीएम दी योगशाला’ (CM Di Yogshala) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगर 25 लोग एक समूह में इकट्ठा होते हैं तो पंजाब सरकार मुफ्त में योग टीचर भेजेंगी। चार-पांच लोगों के लिए योग टीचर भेजना पंजाब सरकार के लिए महंगा पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
उन्होंने बताया कि इसके लिए फोन नंबर जारी किया गया है। इस पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद अपना पता और फोन नंबर देना होगा। जानकारी देने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से योग टीचर भेज जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपकी सुविधा के समय के अनुसार योग टीचर आकर सिखाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पहला फेज है। केवल चार शहरों में इसको शुरू किया गया है। फगवाड़ा, पटियाला, अमृतसर और लुधियाना में इसे शुरू किया जा रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे पंजाब के हर जिले इसे शुरू किया जाएगा।
ਕੀ Ex MLA ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ ‘AAP’ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ਹਨ?






