डेली संवाद, उत्तराखंड। Hemkund Sahib Yatra 2023: उत्तराखंड के चमोली में स्थित सिखों के विश्व के सबसे ऊंचे पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा (Hemkund Sahib Yatra) 20 मई से शुरू होगी। हेमकुंड साहिब प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 20 अप्रैल से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए बीएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि हर साल देश-विदेश से यात्री श्री हेमुकांत साहिब के दर्शन करने आते हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
इस वर्ष संगत की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने कमरों का निर्माण कराया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा अक्टूबर के अंत में समाप्त होगी। साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा ने आगे कहा कि संगत को किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहना चाहिए और हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग हेमकुंड साहिब के दर्शन करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
राज्य सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट इस साल 20 मई से हेमकुंड यात्रा शुरू करेगा। इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।
ਕੀ Ex MLA ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ ‘AAP’ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ਹਨ?






