Canada News: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला होने की खबर सामने आई है। कनाडा के विंडसर (Windsor) में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। दो हमलावरों ने मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की है। साथ ही मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे भी लिखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो संदिग्ध मंदिर पर हमला करते दिख रहे हैं। कनाडा की स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की नफरत की घटना के रूप में जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को एक वीडियो मिला है, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति रात 12 बजे के बाद इलाके में देखे जा रहे हैं।

वीडियो में एक संदिग्ध इमारत की दीवार तोड़ता दिख रहा है, जबकि दूसरा उसके बगल में खड़ा है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय, संदिग्धों में से एक ने काले रंग का स्वेटर, काली पैंट और बाएं पैर में एक छोटा सा सफेद लोगो और काले और सफेद रंग के जूते पहने हुए थे। दूसरा संदिग्ध काली पैंट, स्वेटशर्ट, काले जूते और सफेद मोजे पहने हुए था।

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के हिंदू मंदिरों में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक वहां की सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। विंडसर में मंदिर में तोड़फोड़ की यह पांचवीं घटना है। बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को मिसिसॉगा के राम मंदिर में तोड़फोड़ के साथ हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे।

VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बात

https://youtu.be/w4FcHvfS0o4














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *