डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आपको बता दे कि कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप’ ने सुशील रिंकू को टिकट दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
आपको बता दें कि सुशील रिंकू को ‘आप’ का प्रत्याशी बनाने की चर्चा कल से ही चल रही थी। हालांकि इस बारे में कल पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने अभी इस पर फैसला नहीं किया है। उम्मीदवार की घोषणा को लेकर सी.एम. मान ट्वीट भी सांझा किया है। उन्होंने सुशील रिंकू को बधाई भी दी है।