डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू द्वारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर वार्ड-16 के आप नेता दीनानाथ प्रधान ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि विधायक रमन अऱोड़ा ने सुशील रिंकू को AAP ज्वाइन करवा कर दोआबा में पार्टी को मजबूती प्रदान की है।
ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका
दीनानाथ प्रधान ने सुशील रिंकू का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देशभक्त पार्टी है और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रही है। सुशील रिंकू के आप में आने पर दोआबा की दलित राजनीति में आम आदमी पार्टी की दावेदारी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
उन्होंने कहा है कि विधायक रमन अरोड़ा की अगुवाई में आप के सभी कार्य़कर्ता और नेता सुशील रिंकू के पक्ष में कैंपेनिंग करेंगे और घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। दीनानाथ प्रधान ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि 10 मई को सुशील रिंकू यानि AAP को वोट देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान को मजबूत करें।
VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बात






