डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 5वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंद्र भाटिया ने साझा की है। उन्होंने इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी किया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. वरिंद्र भाटिया ने बताया कि पहले रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित किया जाना था। लेकिन कुछ विभागीय कारणों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आज दोपहर तीन बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://www.pseb–ac.in/5th-class-result/ पर जाकर रोल नंबर या नाम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बात






