Punjab News: PSPCL खेतों में आग लगने की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाऐगा- हरभजन सिंह ई. टी. ओ

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चल रहे कटाई के सीजन के मद्देनज़र पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने किसानों से अपील की है कि यदि वे अपने इलाके में बिजली की ढ़ीली तारों या किसी किस्म की कोई स्पार्किंग की घटना देखते हैं तो तुरंत पास के पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड (पी. एस. पी. सी. एल.) दफ़्तर को सूचित करें।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं को यह भी बताया कि वे बिजली सम्बन्धी अपनी शिकायतें 96461-06835 और 96461-06836 पर 24 घंटे कार्यशील हेल्पलाइन नंबरों पर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता वटसऐप नंबर 96461-06835 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

बिजली मंत्री ने किसानों को ट्रांसफ़र्मरों के आसपास एक मरले रकबे की गेहूँ की कटाई पहले करने की अपील की जिससे किसी भी दुखद घटना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि खेतों में लगे ट्रांसफ़र्मरों के आसपास दस मीटर का घेरा गीला रखा जाए जिससे यदि कोई स्पार्किंग जैसी घटना घटती है तो इस घटना को आसानी के साथ और ख़ुद-ब-ख़ुद रोका जा सके।

VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बात

AAP में शामिल होने के बाद ये क्या बोल गए Ex MLA सुशील रिंकू #aappunjab #sushilrinku #punjabnews











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *