डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह के जत्थेदार ने तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में 12 से 13 अप्रैल तक खालसा साजना दिवस और बैसाखी को समर्पित गुरुमति कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। जत्थेदार द्वारा बैसाखी को समर्पित गुरुमति कार्यक्रम की घोषणा के बाद इस मौके पर सरबत खालसा के आयोजन की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
बता दें कि ‘वारिस पंजाब’ के मुखिया अमृतपाल सिंह ने अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा बुलाकर मौजूदा हालात पर चर्चा करने की अपील की थी। अकाल तख्त के जत्थेदार के निजी सहायक ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में बैसाखी के दिन 12 से 15 अप्रैल तक गुरुमति समारोह का आयोजन किया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुशील रिंकू को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
वहीं दल खालसा भी सरबत खालसा बुलाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि 2015 का बंटवारा अभी खत्म नहीं हुआ है। जत्थेदार ने कहा कि जिन पत्रकारों और चैनलों ने अमृतपाल मामले में बेगुनाह सिखों के हक में आवाज उठाई, पंजाब सरकार ने कार्रवाई कर उनकी आवाज को बंद कर दिया है। इसीलिए 7 अप्रैल को तख्त दमदमा साहिब में समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें पत्रकार समाज को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बात






