World Health Day: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर अनेक गतिविधियों का आयोजन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। World Health Day: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा- एक पहल’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के उपलक्ष्य पर हेल्थ एंड वेॅलनेस क्लब द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और खान-पान के प्रति जागरूक करना था।

‘हेल्थ फॉर ऑल’ थीम के अंतर्गत बच्चों से विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। इस अवसर पर विशेष तौर पर अनुभवी और योग्य डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया। ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ. रोहन बौरी , लोहारां तथा कैंट जंडियाला रोड में डॉ. नूपुर सिंघल सूद , नूरपुर रोड में श्रीमन् हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. कंवलप्रीत सरोया कपूरथला रोड में डॉ. हरिंदर कौर अरोड़ा ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया व स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

कक्षाओं में अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को भोजन में स्वस्थ व पौष्टिक आहार जैसे दूध, दही, हरी सब्जियाँ ताज़े फलों के सेवन के लिए प्रेरित किया गया। हेल्दी डाइट संबंधी बच्चों के साथ टिप्स भी साझा किए गए। उन्हें यह भी बताया गया कि वह अधिक से अधिक पानी पिएँ व खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएँ। इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स से ‘स्टे फिट स्टे हेल्दी’ तथा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स से ‘हेल्दी हैबिट्स, हेल्थी किड्स’ गतिविधियाँ करवाई गईं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

कक्षा पहली तथा दूसरी के विद्यार्थियों को हेल्थ एंड वेॅलनेस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी गई। ग्रेड मेंटर्स द्वारा कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों को हेल्थ की महत्ता बताते हुए स्वच्छता और खानपान को लेकर सचेत किया गया। कक्षा छठी के विद्यार्थियों को फिटनेस मंत्रा देकर योगा तथा एरोबिक्स करने के लिए प्रेरित किया गया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से क्रिएटिव पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

VIDEO- AAP में शामिल होने के बाद Ex MLA सुशील रिंकू ने कही बड़ी बा

AAP में शामिल होने के बाद ये क्या बोल गए Ex MLA सुशील रिंकू #aappunjab #sushilrinku #punjabnews











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *