डेली संवाद, नई दिल्ली। Stock Market: शेयर बाजार ने कई लोगों को फर्श से अर्श पर तो कुछ लोगों को अर्श से फर्श पर पहुंचाया है। यहां जितना रिस्क है, उतना ही मुनाफा भी। इसलिए तो कहते हैं यदि आपको शेयर बाजार के आंकड़े समझ आ गए तो आप रातोंरात मालामाल हो सकता है। लेकिन यदि जरा सी भी चूक हुई तो कंगाल होने में भी समय नहीं लगेगा।
हिंदुस्तान फूड्स नामक स्मॉल कैप कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए ऐसा ही चमत्कार वाला साबित हुआ है। इस शेयर ने पिछले 11 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। हिन्दुस्तान फूड्स का स्टॉक 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1 रुपये पर था। अब शेयर गुरुवार यानी 6 अप्रैल 2023 को 565.35 रुपये पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका
यदि किसी शख्स ने 24 अगस्त 2012 को इस शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा तो और अब तक उन्हें बेचा नहीं होगा तो उस समय के इन शेयरों ने बंपर रिटर्न दिा है। 10000 रुपये में निवेशकों को उस समय 10 हजार शेयर मिले होंगे। आज ये शेयर 10 हजार से बढ़कर 56.53 लाख रुपये के हो गए होंगे। हिन्दुस्तान फूड्स के शेयर ने पिछले 10 साल में ही 35000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
इन शेयरों ने पिछले छह साल में 1627% का रिटर्न दिया है। अगर शेयर के छह साल के रिटर्न को देखें तो यह 7 अप्रैल को 2017 को 32.42 रुपये का था। 6 अप्रैल 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 565.35 रुपये पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें शेयर में यदि किसी ने छह साल पहले एक लाख रुपये निवेश किये होंगे तो यह पैसा आज बढ़कर 17.43 लाख रुपये हो गया होगा।
VIDEO- प्राचीन रहस्मयी हनुमान मंदिर, जहां होते हैं चमत्कार






