Accident News: ट्रक और स्विफ्ट गाड़ी की भीषण टक्कर, 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Accident News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 बच्चों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। जिले के श्रीदत्तगंज थाना इलाके के बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर गालिबपुर गांव के समीप शन‍िवार सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अज्ञात ट्रक से टकरा गई।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कोई भी कार सवार इस हादसे में जीवित नहीं बच सका। यह हादसा शन‍िवार भोर 2.30 का बताया जा रहा है। सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद कार के भीतर से शवों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार नैनीताल से देवर‍िया जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

अज्ञात ट्रक और कार के बीच हुई यह टक्‍कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए। वहीं, गाड़ी में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि यह दुर्घटना कार चालक को नींद की झपकी आने से हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे थम चुकी थी।

Video- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दिया खुला चैलेंज















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *