Jalandhar News: जालंधर में दो साल पहले खत्म हुए लाइसेंस पर AADARSH TRAVELS सरकार को लगा है चूना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में सस्पैंड और खत्म हो चुके लाइसैंस पर ट्रैवल एजैंटी का काम सरेआम चल रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लाइसेंस सस्पैंड तो कर देता है, लेकिन यह नहीं चेक करता है कि उक्त लाइसेंस पर काम बंद हुआ की नहीं। बस स्टैंड और पुडा मार्केट में ऐसे अनिगिनत दफ्तर खुले हैं, जिसके लाइसेंस दो साल पहले ही खत्म हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

बस स्टैंड के पास नरिंदर सिनेमा के साथ AADARSH TRAVELS की लाइसैंस की अवधि खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके दफ्तर में टिकटिंग का काम किया जा रहा है। एडीसी दफ्तर द्वारा आनलाइन मुहैया कराई जानकारी के मुताबिक आदर्श ट्रैवलर्स का लाइसैंस की अवधि 2021 में खत्म हो गई है। बावजूद इसके टिकटिंग की आड़ में वीजा लगवाने का काम कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार चौधरी के नाम पर ट्रैवल एजैंसी का लाइसेंस 2-8-2016 को जारी हुआ था, जो 1-8-2021 को खत्म हो गया। नियमानुसार लाइसैंस की अवधि बढ़ाने के लिए डीसी दफ्तर में अप्लीकेशन दिया जाता, लेकिन राजीव चौधरी ने अपने लाइसेंस की अवधि नहीं बढ़वाई। मजेदार बात तो यह है कि खत्म हुए लाइसेंस पर टिकटिंग से लेकर वीजा लगवाने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

इस संबंध आदर्श ट्रैवलर्स के मालिक राजीव चौधरी ने बताया कि मेरी इंक्वायरी पेंडिंग हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि दो साल से बिना लाइसेंस के ही टिकट और वीजा का काम किया जा रहा है। डीसी दफ्तर का एमए ब्रांच की भी इसमें संलिप्तता नजर आ रही है।

VIDEO- अमृतपाल की भिंडरांवाला 2.0 बनने की सनक

Punjab में भिंडरांवाला 2.0। #amritpalsingh #bhindrawale #latesthindinews













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *