डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कुछ देर बाद कांग्रेस का एक पूर्व विधायक और चौधरी खानदान का एक नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकता है। उक्त पूर्व विधायक की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मीटिंग हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. चौधरी जगजीत सिंह के बेटे और करतारपुर के पूर्व विधायक सुरिंदर चौधरी आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं। सुरिंदर चौधरी की मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कुछ देर में भगवंत मान उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
आपको बता दें कि स्व. सुरिंदर चौधरी और स्व. संतोख चौधरी दोने सगे भाई थे। दोआबा के धुरंधर नेता रहे चौधरी परिवार अब अलग-अलग होने जा रहा है। संतोख चौधरी के निधन के बाद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। अब इन्हीं के भतीजे सुरिंदर चौधरी के अलग होने से चौधरी परिवार कमजोर हो सकता है।
VIDEO- जालंधर की LOVELY पर कांग्रेस का सियासी हमला, बाजवा बोले – पलंग तोड़ मिठाई बनाने वाले कहीं खुद की पलंग न तुड़वा ले






