डेली संवाद, चंडीगढ़। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस पिछले काफी वक्त से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर का दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे। अब यह ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर सलमान खान के फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही भाई जाना भाईजान की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस द्वारा इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल हर तरफ बस एक ही शोर है। ट्वीटर पर भी सलमान खान ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टार्स स्टाइलिश लुक में नजर आए. एक्टर सलमान खान ब्लैक और प्रिंटेड पैंट में स्वैग दिखाते दिखाते थे। काला चश्मा उन पर खूब जंच रहा था। वहीं शहनाज गिल भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। लॉन्ग ब्लेजर,शॉर्ट स्कर्ट, नेट टॉप और हाई हील्स में शहनाज गिल ने अपना इंटेंस अंदाज फ्लॉन्ट किया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बिग बॉस फेम शहनाज गिल और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी डेब्यू कर रही हैं।
VIDEO- पंजाब में बदला सरकारी दफ्तरों का समय






