डेली संवाद, पंजाब। Operation Amritpal: पंजाब पुलिस के आईजी (IG) मुख्यालय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है। आईजी गिल ने कहा कि अमृतसर पुलिस ने अच्छा काम किया है उन्होंने बताया कि पप्पलप्रीत के बारे में हमारे पास काफी इनपुट थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पप्पलप्रीत सिंह के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पिछले कई दिनों से अमृतपाल और पप्पलप्रीत की तलाश कर रही थीं। हालांकि अमृतपाल तो नहीं पकड़ा गया लेकिन पप्पलप्रीत पकड़ा गया है। दोनों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। वहीं पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
VIDEO- पंजाब में बदला सरकारी दफ्तरों का समय






