डेली संवाद, हरियाणा। Fire Broke Out: हरियाणा के पलवल में छात्रों से भरी एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लगने की खबर सामने आयी है। गनीमत यह रही कि अंदर मौजूद लोगों ने फौरन सभी छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बाद में इसकी सूचना दमकल को दी गई। बस में रखे सभी बच्चों के स्कूल बैग जलकर राख हो गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
जिस समय में बस में आग लगी उस समय बस में करीब 8 से 10 बच्चे बैठे थे जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ओल्ड जीटी रोड पर थाना सिटी के पास चल रही एक बस में आग लग गई। लोगों ने तुरंत बस की तरफ दौड़कर बच्चों को बाहर खींच लिया। कुछ ही देर में आग फैल गई और आसपास की दुकानों के साइनबोर्ड को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्कूल बस में आग लगने से बच्चों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके बैग जलकर राख हो गए। ड्राइवर का आरोप है कि आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था, इसके बावजूद भी दमकल गाड़ी देरी से पहुंची।