Loot In Punjab: पंजाब में लूट के इरादे से व्यवसायी की हत्या, घटना CCTV में हुई कैद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Loot In Punjab: पंजाब में लूट और हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां लूट के इरादे से एक व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला लुधियाना की कोचर मार्कीट का है बताया जा रहा है कि यह वारदात लूट के इरादे से की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के पॉश इलाके मॉडल ग्राम क्षेत्र के कोचर बाजार में बीती देर रात एक व्यवसायी की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गयी। मृतक व्यवसायी की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक व्यापारी मनी एक्सचेंज का काम करता था और वारदात के दौरान दुकान के घर वापस आ रहा था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

वह रात के करीब 9 बजे जब वह दुकान बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर स्कूटर पर घर लौट रहा था, इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे व्यवसायी का पीछा कर रहे थे। उन्होंने उसे घेर लिया और फिर उस पर हमला करना शुरु कर दिया। इस दौरान करोड़ों रुपए की लूट का आशंका है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

मंजीत सिंह को आस पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करना शुरु कर दी है। जहां वारदात हुई वह जगह पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के कार्यालय के पास है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

VIDEO- JALANDHAR BY POLL। Ex MLA सुरिंदर चौधरी ने छोड़ा चाची का साथ
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *