डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कसा है। चन्नी को विजिलेंस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। उन्हें कल यानि 12 अप्रेल को मोहाली हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक उनको यह नोटिस आय से अधिक संपत्ति के मामले में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कल सुबह 10. 30 बजे पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है। यहां हम आपको बता दे कि चन्नी पर पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी है। पिछले महीने जब विजिलेंस को पता चला था कि चन्नी विदेश भाग सकता है तो विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
अब जब तक जांच चल रही है तब तक चन्नी विदेश नहीं जा सकते है। विजिलेंस ब्यूरो उनके भाइयों और परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कर रहा था। दरअसल, कुछ ठेकेदारों को पूर्व सीएम द्वारा अनुचित लाभ दिए जाने के बारे में विजिलैंस ब्यूरो को इनपुट मिले थे। आपको बता दे कि पिछले साल 2022 विधानसभा चुनावों से पहले चन्नी के भतीजे को ED ने 10 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।
VIDEO- JALANDHAR BY POLL। Ex MLA सुरिंदर चौधरी ने छोड़ा चाची का साथ






