डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: कांग्रेस मंत्रियों के खिलाफ पंजाब की विजिलेंस टीम एक्शन मोड में है। अब विजिलेंस की रडार पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी है। आपको दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस ने आज पेश होने का समन भेजा था, लेकिन चन्नी अब 20 अप्रैल को विजिलेंस की जांच में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
आपको बता दे कि पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने विजिलेंस को एक ईमेल लिखा था जिसमें उन्होंने 20 अप्रैल तक मोहलत मांगी है। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी अब 20 अप्रैल को विजिलेंस के समक्ष पेश होंगे। बता दे कि विजिलेंस विजिलेंस चन्नी के खिलाफ आय से अधिक के मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
चन्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। यह पहला मौका है जब चन्नी को विजिलेंस ने तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिलेंस ने पूछताछ के लिए पूरी रणनीति भी तैयार कर ली है। उनकी संपत्ति का ब्योरा भी जुटाया गया है।
VIDEO- सिद्धू मूसेवाला के ‘मेरा नां’ गाने ने बनाया नया रिकार्ड






