डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सरकार के खिलाफ बोलते ही विजिलेंस ने तलब कर लिया। वह आज विजिलेंस के समक्ष पेश होंगे लेकिन इससे पहले चन्नी ने प्रैस कांफ्रैंस करते कहा कि मुझे आज गिरफ्तार भी किया जा सकता है और इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरी हत्या करवा सकते है।
गुरुवार को चन्नी ने जालंधर में सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। इसके बाद देर शाम उन्हें व्हाट्सएप पर विजिलेंस की तरफ से आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया। शुक्रवार को विजिलेंस के सामने पेश होने से पहले चन्नी आप सरकार पर फिर बरसे। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विजिलेंस ने जांच में शामिल होने के लिए पहले 12 अप्रैल को बुलाया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
मैंने उन्हें कहा कि मैं बिजी होने की वजह से नहीं आ सकता। चन्नी बोले, “विजिलेंस ने फिर मुझे 20 अप्रैल को बुलाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच बोला तो मान सरकार बौखला गई और आज ही बुला लिया गया। पंजाब सरकार ने बैसाखी की छुट्टी होने के बावजूद मेरे लिए विजिलेंस ऑफिस खोला है, ताकि तंग किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
उन्होंने कहा कि मुझे जूठे केस में फंसाया जा रहा है आज मेरी गिरफ्तारी भी हो सकती है, यहां तक की मुझे जान से मारा भी जा सकता है। मुझे हर रोज नोटिस मिल रहे है, मेरे पास कोई प्रापर्टी नहीं है। मान सरकार चाहती है कि मैं चुनाव प्रचार ना करू इसी कारण बैसाखी वाले दिन मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं CM भगवंत मान की सरकार के अत्याचार सहने के लिए तैयार हूं।