Amarnath Yatra: इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल से श्रद्धालु करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Amarnath Yatra: सरकार ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा की थी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र तीर्थ यात्रा की तारीखों और पंजीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं और सेवा प्रदाताओं को प्रशासन अच्छी स्वास्थ्य सेवा और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

इसके साथ ही तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाएं चालू कर दी जाएंगी। उपराज्यपाल ने कहा कि यात्रा गांदरबल जिले के बालटाल और अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक से दोनों तरह से शुरू होगी। उपराज्यपाल ने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा।

BBC Raid: BBC के दफ्तर में ED Survey















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *