डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Atiq Ahmed: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। इस दौरान उन्होंने हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर पहली प्रतिक्रिया दी। वहीं मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी भी दी है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
सीएम योगी ने कहा, “यूपी में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जाएगी। यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को खत्म कर दिया गया। यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है। कानपुर कभी कपडा उघोग का केन्द्र था। यूपी की पहचान फिर से वापस वापस आ रही है। अब यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी है।” दरअसल, सीएम योगी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोले।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
मुख्यमंत्री ने कहा, “2017 से पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी। अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है। अब यूपी के किसी जनपद में दंगा नहीं होता है।हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुव्त किया। यूपी में अब कानून का राज है। अब माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। छह साल में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है। यूपी में अब कानून का राज है। पहले यूपी में रोजाना दंगा होता था।”
VIDEO- पुलिस अफसर निकला ड्रग्स तस्कर, CM ने किया सस्पैंड






