Jalandhar By Poll: अकाली-बसपा प्रत्याशी डॉ. सुक्खी ने भरा नामांकन, सिमरनजीत मान ने भी अपने उम्मीदवार का नामांकन भरवाया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी बंगा से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

सुखबीर बादल की अनुपस्थिति में अकाली-बसपा की सीनियर लीडरशिप सुक्खी के साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए गई। बिना किसी शोर-शराबे के बहुत ही सादे तरीके से सुखविंदर सिंह सुक्खी अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा और बहुजन समाज पार्टी के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी के साथ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।

अकाली दल और बसपा गठबंधन के साझे उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खी ने कहा कि जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से तंग हो चुकी है। अब लोग जालंधर में बदलाव की बयार बहाएंगे और अकाली दल को आगे लाएंगे। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

सत्ता में आने से पहले जो वादे और गारंटियां इन्होंने लोगों को दी थी वह पूरी नहीं हुई हैं। किसान से लेकर जवान सब सरकार से तंग है। सूबे का मुख्यमंत्री सरेआम झूठ बोलता है। कहता था कि 13 अप्रैल को सभी किसानों के खाते में पैसे आ जाएंगे लेकिन अभी कर गिरदावरी का ही काम पूरा नहीं हुआ है।

प्रत्याशी गुरजंट सिंह के साथ नामांकन दाखिल करवाते सांसद सिमरनजीत सिंह मान

सिमरनजीत सिंह मान के प्रत्याशी ने भरा नामांकन

संगरूर से सांसद सिरमनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। सांसद सिमरनजीत सिंह मान अपनी पार्टी के उम्मीदवार गुरजंट सिंह का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए खुद साथ आए थे। उन्होंने गुरजंट सिंह के साथ जाकर नामांकन दाखिल करवाया।

VIDEO- पुलिस अफसर निकला ड्रग्स तस्कर, CM ने किया सस्पैंड















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *