Jalandhar By Poll: एमसी हरशरण कौर हैप्पी, अपने 250 समर्थकों समेत आप में हुए शामिल

Daily Samvad
2 Min Read
AAP

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी (AAP) को सोमवार को जालंधर में और मजबूती मिली, जब एमसी हरशरण कौर हैप्पी अपने 250 समर्थकों, शिवसेना नेता सुभाष गोर्या और निदेशक एससी विभाग पंजाब अशोक बराड़ के साथ आप में शामिल हो गईं।

आप पंजाब के अध्यक्ष सीएम भगवंत मान ने इन सभी नेताओं और उनके सैकड़ों समर्थकों का ‘आप’ परिवार में स्वागत किया और कहा कि हर मोर्चे के लोग, जो पंजाब को आगे बढ़ाना चाहते हैं, आप में शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

भगवंत मान ने कहा कि हम एक ईमानदार पार्टी हैं जो पंजाब और पंजाबियों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और पंजाबी तथा पंजाब समर्थक हर नेता का हमसे जुड़ने और हमारे राज्य के लोगों के लिए काम करने के लिए स्वागत है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

मान ने कहा कि ग्रामीण और शहरी जालंधर के लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी के काम को देखा है और लोगों को पार्टी और उसके उम्मीदवार की नीतियों पर भरोसा है कि वह संसद में उनका ईमानदार प्रतिनिधि होगा।

आप के नए सदस्यों ने कहा कि वे जमीनी स्तर पर काम करेंगे और ‘आप’ सरकार की जनहितैषी नीतियों को आम लोगों के दरवाजे तक ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सुशील कुमार रिंकू भारी अंतर से जीतेंगे।

VIDEO- पुलिस अफसर निकला ड्रग्स तस्कर, CM ने किया सस्पैंड

Punjab Police का अफसर निकला Drug Smuggler। CM Bhagwant Mann ने किया Suspend | Daily Samvad Hindi















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *