Viral Video: ‘कॉलगर्ल के लिए संपर्क करें’, रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर चली एड, हुआ बड़ा बवाल

Daily Samvad
3 Min Read

भागलपुर। Viral Video: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अजीबोगरीब मामला में सामने आया। यहां रात साढ़े 8 बजे से एक विज्ञापन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। इस विज्ञापन में जो लिखा था, उसे पढ़ कर आप चौंक जाएंगे। इस विज्ञापन में अंग्रेजी में लिखा था कि ‘कॉलगर्ल के लिए XXXXXXXXXX नंबर पर संपर्क करें।’

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

विज्ञापन वाला इलेक्ट्रिक बोर्ड भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने लगा था। जैसे ही जिला प्रशासन की नजर में ये बात आई, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। इस विज्ञापन के को हटाने के लिए सबसे पहले बिजली काट दी गई। इसके बाद फौरन उस बोर्ड को हटाया गया। बताया गया कि इस बोर्ड को एक सामाजिक संस्था जीवन जागृति मिशन चलाती है।

संस्था के मुताबिक इलेक्ट्रिक बोर्ड को हैक करके इस करतूत को अंजाम दिया गया। लेकिन इतनी देर तक चले विज्ञापन का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया। अब ये वीडियो वायरल हो गया है। इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चल रहे डर्टी एड की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर डीएसपी और एसडीएम पहुंच गए। वहां से भीड़ को हटाया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

डीएसपी अजय चौधरी के मुताबिक सुबह के करीब चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बोर्ड के पास कुछ लोगों को जमा देखा, जब विज्ञापन देखा गया तो फौरन बोर्ड को बंद कराया गया। जीवन जागृति से बात करने पर बताया गया कि प्रशासन ने ही ये इलेक्ट्रिक बोर्ड संस्था को दिया था। इस बोर्ड पर सड़क सुरक्षा और जनहित से जुड़ी सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाता है।

सभी सूचनाएं हिंदी में चलती थीं, लेकिन सोमवार को रात साढ़े आठ बजे के करीब बोर्ड में अंग्रेजी में डर्टी एड चलने लगा। संस्था ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इससे पहले हाल ही में 19 मार्च को राजधानी पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टीवी स्क्रीन पर डर्टी वीडियो चलने लगा था। इसके बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी हुई थी।

VIDEO- पुलिस अफसर निकला ड्रग्स तस्कर, CM ने किया सस्पैंड















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *