डेली संवाद, फरीदकोट। CBI Raid: पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फरीदकोट में CBI ने रेड की है। CBI ने कथित धोखाधड़ी के मामले में फरीदकोट जिले के जैतू अनुमंडल में पांच स्थानों पर गुरुवार को तलाशी ली, जिसमें राजस्थान के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये मूल्य के सिक्के गायब हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक CBI टीम ने मामले के 5 संदिग्ध आरोपियों के घरों में 5 घंटे तक जांच-पड़ताल करके रिकॉर्ड जब्त किया। बैंक डिटेल भी ली है। आपको बता दे कि अगस्त 2021 में करौली में एसबीआई की मेहंदीपुर बालाजी शाखा में सिक्कों की गिनती के दौरान कथित धोखाधड़ी का पता चला था। सूत्रों के अुनसार CBI को शक है कि उस समय घोटाले का यह पैसा IPL व शेयर मार्केट में लगाया गया।
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, विदेश भागने की फिराक में थी
जिसकी ट्रांजेक्शन फरीदकोट जिले के जैतो शहर निवासी 5 लोगों के बैंक खातों में उस दौरान हुई। एडवोकेट ने बताया कि बाला जी ट्रस्ट मेंहदीपुर द्वारा वहां की SBI की शाखा में लगभग 13 करोड़ रूपए के सिक्के जमा करवाए गए थे। 5 साल पहले बैंक के नए मैनेजर ने जब चार्ज लिया तो उसे सिक्के कम दिखाई दिए, जिसके बाद एक निजी कंपनी को टेंडर देकर सिक्कों की गिनती करवाई गई।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
सिक्कों की गिनती बाद कंपनी ने पाया कि 13 करोड़ के सिक्कों की जगह 1 करोड़ 65 लाख रुपए के ही सिक्के हैं। गिनती एक निजी वेंडर द्वारा कराई गई थी, जिससे पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्के गायब थे। सीबीआई ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में 13 अप्रैल, 2022 को मामला दर्ज किया था।
Video – पति के लिए नौकरी छोड़ मैदान में डटी पत्नी सुनीता रिंकू






