Jalandhar By Poll: कुलदीप मानक द्वारा भाजपा जालंधर के मंडल नं 16 की टीम घोषित

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ विचार-विमर्श के बाद मंडल नंबर 16 के अध्यक्ष कुलदीप माणक ने अपनी नई टीम की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा पंजाब के प्रदेश महामंत्री एवं जोनल इंचार्ज जीवन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व निकाय मंत्री तीक्ष्ण सूद, सरबजीत मक्कड़, प्रदेश मीडिया इंचार्ज जनार्दन शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर बिट्टा, मंडल प्रभारी राजीव ढींगरा, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज राकेश गोयल, जिला सचिव अमित भाटिया आदि भी उपस्थित थे। कुलदीप मानक ने इस संबंध में जारी पानी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंडल नं. 16 के उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार, दलजीत, सोनू गिल, प्रवीन अरोड़ा, वरिंदर, बलराज व् सरूप को नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, विदेश भागने की फिराक में थी

महासचिव के पद पर डॉ. जसपाल, देपल धिना व् रमेश पॉल को नियुक्त किया गया है। सचिव के पद पर हरबंस, मंगा, गुरनाम फूलपुर, जुनेश मुस्लिल, मधु, श्रीधर, रणजीत व आकाश शर्मा को नियुक्त किया गया है। प्रेस सचिव के पद पर अजय खिया तथा कैशियर के पद पर मास्टर फ़िरोज़ को नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के पद पर जुगिंदर हंस, टिक्का सिंह, संतोख सिंह, अशोक प्रधान, रीटा पंचायत मेंबर, बलबीर सिंह, बग्गा प्रधान, कपूर चंद, सोनू वालिया व राजू शर्मा को नियुक्त किया गया है। लविश शर्मा को भाजयुमों का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा अपनी जिला टीम का विस्तार करते हुए हर्ष भारद्वाज को जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

जीवन गुप्ता, तीक्ष्ण सूद, सरबजीत मक्कड़, जनार्दन शर्मा, राजिंदर बिट्टा, राजीव ढींगरा, राकेश गोयल व कुलदीप मानक ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आह्वान किया सभी मिल कर भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के हक में प्रचार प्रसार करें व् उनकी जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरी लग्न से जनता तक पहुँच बनाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी पदाधिकारी पार्टी द्वारा दी गई इस नई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा व् लग्न से निभाते हुए पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेंगे।

Video – पति के लिए नौकरी छोड़ मैदान में डटी पत्नी सुनीता रिंकू















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *