डेली संवाद, पंजाब। Parkash Singh Badal: चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मोहाली के सुपर स्पेशलिटी फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, विदेश भागने की फिराक में थी
इसकी जानकारी मिलने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी अपने सारे राजनीतिक कार्यक्रम छोड़कर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और उनके पिता का हालचाल लिया। उन्होंने इलाज में शामिल डॉक्टरों और मेडिकल टीम से भी बातचीत की।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तबीयत खराब होने पर बीते रविवार को बादल परिवार द्वारा उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे निजी वार्ड में भर्ती कर लिया।
Video – पति के लिए नौकरी छोड़ मैदान में डटी पत्नी सुनीता रिंकू






