डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रोपड़ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इस मौके पर बातचीत के दौरान एसएसपी रूपनगर विवेक शील सोनी ने कहा कि इन आरोपियों को पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के निर्देश पर पकड़ा गया है।
CIA team of @RupnagarPolice has arrested 2 members of Gangster Jaggu Bhagwanpuria Gang and recovered 6 pistols & 25 live cartridges.
Strict action is being taken against all persons involved in the network of illegal weapons.#ActionAgainstCrime pic.twitter.com/1e74te8Lnh
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 22, 2023
ये भी पढ़ें: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप विदेश भागने की फिराक में थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर रवि बलाचौरिया और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 25 राउंड सहित 06 घातक हथियार पिस्टल 32 बोर बरामद किया गया है। उक्त दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Video – पति के लिए नौकरी छोड़ मैदान में डटी पत्नी सुनीता रिंकू






